नई दिल्ली। CBSE rechecking 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की रीचेकिंग प्रक्रिया कल से शुरू करेगा। बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 22 जुलाई को ऑनलाइन पोर्टल पर cbseresults.nic.in जारी किए हैं । इसके अलावा, रिजल्ट DigiLocker पर उपलब्ध कराए गए।
अब बोर्ड ने उन छात्र-छात्राओं के लिए रीचेकिंग से संबंधित सूचना भी रिलीज कर दी है, जो अपने कांपियों की चेकिंग से खुश नहीं है। इसके तहत, सीबीएसई बोर्ड ने कांपियों के पुर्नमूल्यांकन के लिए पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया है। इसके अनुसार, स्टूडेंट्स को तीन फेज में अपनी कांपियों की जांच कर सकते हैं। इसके अनुसार, स्टूडेंट्स सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि यह जांच केवल टर्म- 2 के लिए ही उपलब्ध है।
पहले टर्म की कांपियों की रीचेकिंग सीबीएसई ने पहले ही करवा ली थी। दरअसल, जब नवंबर- दिसंबर में सीबीएसई टर्म- 1 की परीक्षाएं कराई गई थीं। इसके बाद ही रीचेकिंग का प्रोसेस पूरा हो गया था। इस वजह से अब दूसरे टर्म के लिए यह प्रोसेस होगा। ऐसे में स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं का पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं।
रीवैल्यूएशन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तीन चरणों में यह आयोजित कर रहा है। इसके अनुसार, सबसे पहले मार्क्स वेरीफिकेशन, मूल्यांकन की गई कॉपियों की फोटो कॉपी और सबसे अंत में उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग होगी। इसके अनुसार, मार्क्स का वैरीफिकेशन 26 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई रात 12 बजे तक होता है। इसके लिए 500 रुपये फीस प्रति सब्जेक्ट देनी होगी।
इसके बाद, मूल्यांकन की गई कॉपियों की फोटो कॉपी के लिए आवेदन 08 अगस्त से शुरू होंगे और 09 अगस्त 2022 तक चलेगी। इसके लिए 500 रुपये प्रति देना होगा। वहीं रीचेकिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त की रात 12 बजे तक ली जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को 100 रुपये प्रति प्रश्न देना होगा।