नई दिल्ली। Google Pixel 6a Launch: गूगल ने अपनी पिक्सल (Pixel) सीरीज के नए स्मार्टफोन Google Pixel 6a और Google Pixel Buds Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। फोन को 28 जुलाई से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से बुक किया जा सकेगा।
कीमत: Google Pixel 6a स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है। Google Pixel Buds Pro की कीमत 19,990 रुपये है। इसे भी 28 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
ऑफर: Google Pixel 6A स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक कार्ड से खरीद पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। जबकि Pixel डिवाइस पर 6000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वही अन्य डिवाइस के एक्सचेंज पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। Google Pixel 6a की खरीद पर मात्र 4,999 रुपये में nest Hub Gen2, Pexel buds A Series और Fitbit inspire 2 को खरीद पाएंगे। Pixel 6a की खरीद पर तीन माह तक फ्री यू-ट्यूब प्रीमियम ट्रायल और Google One का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक कार्ड पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
खासियत: Google Pixel 6a पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें एंड्रॉइड 13 अपडेट दिया जाएगा। साथ ही यह पहली डिवाइस होगी, जिसमें गूगल के इन-हाउस चिपसेट Google Tensor का इस्तेमाल किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स: Google Pixel 6A स्मार्टफोन में शानदार कैमरा, स्पीच रिक्ग्ननिशल से लेकर सिक्योरिटी सपोर्ट दिया गया है।फोन में गूगल की इन-हाउस Google Tensor चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्रॉफी के लिए Pixel 6a में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Pixel 6a दो कलर ऑप्शन Charcoal और Chalk और सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आएगा। फोन में 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।