Redmi K50i 5G स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
304

नई दिल्ली। Redmi K50i 5G: रेडमी (Redmi) कंपनी ने आज अपना नया स्मार्टफोन K50i 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है।

ऑफर: Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को ICICI बैंक के कार्ड पर 2,500 रुपये की छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में आएगा। साथ ही 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 23,999 रुपये है। साथ ही 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। Redmi K20 pro पर 8050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन की बिक्री 23 जुलाई की दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले – Redi K50i 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डॉट डिस्प्ले दी गई है। फोन एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz, 144Hz सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में पीक 144Hz लिक्विड FFS डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 270Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 650nit है। फोन HDR 10, डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा।
  • प्रोसेसर – फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 8100 सपोर्ट के साथ आएग। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।
  • कैमरा – Redmi K50i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा Samsung GW1 64MP होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में सिंगल फ्लैश के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
  • स्पीकर – फोन ड्यूल स्पीकर्स, 3.5mm ऑडियो जैक समेत 12 5G बैंड दिए गए हैं। फोन का वजन 200 ग्राम है। फोन IR Blaster, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.3, 4D वाइब्रेशन, टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • बैटरी – पावर बैकअप के लिए फोन में 5080mAh की बैटरी दी गई है। इसका चार्जिंग सपोर्ट 67W है।