Vivo T1x बजट स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च

0
256

नई दिल्ली। Vivo कंपनी ने आज अपना Vivo T1x बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। नए वीवो फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर के साथ आया है। Vivo T1x की खासियत ड्यूल रियर कैमरे हैं जो 50 मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ हैं।

कीमत और ऑफर्स
भारत में Vivo T1x के बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। वहीं 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत रु 14,999 रुपए है। वीवो के इस फोन को ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 27 जुलाई से शुरू होगी।

एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करके फ्लिपकार्ट से Vivo T1x खरीदने वाले ग्राहक 1,000 रुपये प्राप्त करने के हकदार हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रही है।

स्पेसिफिकेशन
Vivo T1x में 2408×1080 रेजोल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन, सेल्फी स्नैपर और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 610 जीपीयू, 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी या 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वीवो ने फ़ास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नए डिवाइस में 4-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया है।

कैमरा सेटअप: Vivo T1x डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें f/1.8 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर है।

बैटरी: Vivo T1x में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी रिवर्स चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 164.26×76.08x8mm और वजन 182 ग्राम है।