नई दिल्ली। चाइना की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी भारत में Vivo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1x लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो ने अपने आधिकारिक twitter अकाउंट से भी ट्वीट कर ये घोषणा की है कि कंपनी अपनी T1 Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यहां ये भी बताया गया है कि यह आने वाला नया फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। मीडिया रिपोर्ट के जरिये फोन के कई फीचर्स लीक हो चुके हैं।
डिस्प्ले: इसकी 6.58 इंच की स्क्रीन पर Full HD + पर resolution मिल सकता है। इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
कैमरा: इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है।
प्रोसेसर: कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर लगा हो सकती है।
रैम और मेमोरी: Vivo इस फोन के 3 मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसमें 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल आ सकते हैं।
बैटरी: इस फोन में 5000 mah की बैटरी लगी हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 44 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर दे सकती है।
ओएस: यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च हो सकता है।
संभावित कीमत: Vivo T1x के 6 GB/128 GB मॉडल की कीमत भारत में करीब 20,100 रुपये हो सकती है। तो वहीं 8 GB/128 GB मॉडल की कीमत करीब 21,300 रुपये और 8GB/ 256 GB की मॉडल की कीमत करीब 23,700 रुपये हो सकती है।