भक्ति भाव से निकली कोटा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

0
203

कोटा। इस्कॉन संस्था द्वारा नए कोटा में धूमधाम से भव्यतम रथयात्रा का आयोजन हुआ। धर्मपुरा स्थित वेद विद्यालय से 40 नन्हे भक्त रथयात्रा का आकर्षण रहे। राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी से परंपरागत तरीके से महा आरती और महाभोग के साथ भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलदेव के साथ रथ पर विराजमान हुए।

इस्कॉन के कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र खंडेलवाल, हरीश राजपुरोहित, विश्वनाथ, गिरधर बढेरा भगवान बिरला, जीवन ज्योति अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, दिलीप चौहान, यशपाल दत्तात्रेय, नवीन शर्मा, जीतेन्द्र सारस्वत, नलिन पराशर, ब्रजमोहन आदि ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ के रथ को रवाना किया। रथयात्रा में रंगबाड़ी स्थित गौड़ीय मठ मंदिर के भक्तो ने भाग लिया। विशिष्ट अथिति शुभम ग्रुप के डायरेक्ट दीपक राजवंशी ने बेंचमार्क सिटी में इस्कॉन को भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की।

गर्मी को देखते हुए राधा कृष्ण मंदिर की और से ठंडाई की व्यवस्था की। इस्कॉन कार्यकारिणी सदस्य हरीश राजपुरोहित ने बताया कि नए कोटा मे पहली बार जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। विशेष अतिथि शुभम ग्रुप के डायरेक्ट दीपक राजवंशी व चम्बल होस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला रथ यात्रा में उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण रथयात्रा के दौरान तीन हज़ार प्लेट खिचड़ी प्रसाद का वितरण हुआ। पूरे मार्ग में लगभग सैकड़ों भक्त रथ की रस्सी को खींचते चले। यात्रा का समापन दंड वीर हनुमान मंदिर पर हुआ जहां समिति के ससस्यों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

कुछ भक्त बड़े भाव से भगवान जगन्नाथ के रथ के आगे झाड़ू लगा रहे थे। इस्कॉन मंदिर कोटा के मैनेजर मायापुर वासी दास ने यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन और लोगो को धन्यवाद दिया।