नई दिल्ली। मोटोरोला कम्पनी का Moto G42 स्मार्टफोन आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस सेल में ग्राहक फोन को भारी डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। Moto G42 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
डिस्काउंट ऑफर्स: फोन को एसबीआई कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन को 486 रुपये प्रतिमाह के डिस्काउट पर खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर 12,500 रुपये एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। फोन को दो कलर ऑप्शन अटलांटिक ग्रीन और मेटालिक रोज में लॉन्च किया गया है। फोन को एक साल वारंटी और एसेसरीज पर 6 माह की वारंटी ऑफर की जाएगी।
स्पेसिफिकेशन्स: Moto G42 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। Moto G42 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन 64GB स्टोरेज और 1TB एक्सपैंडेबल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। Moto G42 को 3 साल एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। फोन का वजन 174.5 ग्राम है।
कैमरा सेटअप: फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही डेडिकेटेड मैक्रो विजन कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 20W टर्बो चार्जर सपोर्ट के साथ आएगा। Moto G42 स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई और GPS सपोर्ट दिया गया है। फोन IP52 वाटर रिपलेंट डिजाइन में आता है। फोन ड्यूल स्पीकर डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ आता है।