Redmi K50i 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 20 जुलाई को, जानें फीचर्स

0
353

नई दिल्ली। Redmi K50i Launch: Redmi K50i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन को #LiveEXTREEMEE टैगलाइन के साथ टीज किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा सेटअप: Redmi K50i 5G स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। टीजर पोस्ट के मुताबिक फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में प्राइमरी कैमरे के तौर पर 64MP लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

प्रोसेसर: फोन में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को 6.6 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144 HZ होगा। फोन को 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

बैटरी सपोर्ट: पावर बैकअप के लिए फोन में 5,080 mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।