नई दिल्ली। एचटीसी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन HTC Desire 22 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के खुद के एक्सटेंडेड रिएलिटी डिवाइस VR Glasses (HTC Vive Flow VR Glasses) को भी सपोर्ट करता है, ताकि यूजर 2D के साथ 3D कॉन्टेंट का भी मजा ले सकें।
HTC इसके जरिए यूजर्स को Viverse का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाली है, जो मेटावर्स की तरह ही है। एचटीसी का यह नया फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। यूके में इसकी कीमत GBP 399 (करीब 38,550 रुपये) है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले इस फोन की सेल 1 अगस्त से शुरू होगी।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में कंपनी 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्टोरेज: एचटीसी का यह नया फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
प्रोसेसर : फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया गया है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
कैमरा: इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें 4520mAh की बैटरी लगी है।
बैटरी : फोन में दी गई यह बैटरी 18 वॉट के क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्टट करती है। फोन की खास बात है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग के साथ ही रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE के अलावा ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।