राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

0
377

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2022) आज जारी कर दिया गया है। 10वीं की परीक्षा में 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पास होने वाले छात्रों की संख्या 81.62 फीसदी है। वहीं, छात्राओं की संख्या 84.38 फीसदी है। लड़कियों ने रिजल्ट में बाजी मारी है।

राजस्थान बोर्ड की हाईस्कूल का रिजल्ट (Rajasthan Board Class 10 Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया गया है। छात्रों का रिजल्ट शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला द्वारा जयपुर के शिक्षा संकुल से दोपहर 3 बजे जारी किया गया। राजस्थान बोर्ड ने RBSE कक्षा 10 की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 के बीच राज्य भर के 6,068 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की थी।

SMS से अपना रिजल्ट चेक करें
राजस्थान बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी होगा। अक्सर रिजल्ट के बाद वेबसाइट क्रैश या डाउन हो जाती है और छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी होती है। वेबसाइट क्रैश होने पर परेशान न हो क्योंकि आप SMS से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए RESULT स्पेस RAJ10 स्पेस roll number नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा।

वेबसाइट पर ऐसे देखें परिणाम

  • सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने लॉगिन विवरण, जन्मतिथि आदि दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर खुलने वाला अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • अब रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।