9,000 रुपये से भी कम में Moto E32s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
140

नई दिल्ली। मोटोरोला कम्पनी ने नए फोन Moto E32s को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto E32s एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Moto E32s में तीन रियर कैमरे भी हैं।

Moto E32s में मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 दिया गया है। कंपनी ने गारंटी के साथ कहा है कि Moto E32s को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। Moto E32s का मुकाबला Redmi 10A, Realme C31 और Redmi 10 जैसे फोन के साथ है।

कीमत: Moto E32s की कीमत 8,999 रुपये है, हालांकि यह लॉन्चिंग कीमत है। इस कीमत में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन का एक वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला भी है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। Moto E32s को मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर में 6 जून से फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन: Moto E32s में एंड्रॉयड 12 के साथ My UX मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम मिलेगी। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज है।

16 मेगापिक्सल का कैमरा : Moto E32s के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए Moto E32s में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

5000mAh की बैटरी: कनेक्टिविटीके लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB Type-C पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 5000mAh की बैटरी है।