कोटा। विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के मध्य विस्तार के लिए आयोजित की जाने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता नेशनल कैम्प में एलन स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।
एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्था के कक्षा 8 के कनिष्क जैन ने रैंक-1, कक्षा-8 के ही मंसूर अहमद खान ने रैंक-3, कक्षा 9 के सानिध्य सराफ ने रैंक 3 और कक्षा 10 के नबेन्दू कुमार मोहकुद रैंक-3 हासिल कर नेशनल विनर रहे। इसके साथ ही प्रतियोगिता के लिए कक्षा 6 से 11 तक में जोनल टॉपर्स घोषित किए गए, जिसमें 11 स्टूडेंट्स एलन के रहे।
माहेश्वरी ने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन विजनना भारती संस्था की पहल है जो कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार व शिक्षा मंत्रालय के एनसीईआरटी के अंतर्गत स्वायत्तशासी संस्था है। कक्षा 6 से 11 तक के स्टूडेंट्स के लिए यह प्रतियोगिता तीन स्तर पर होती है।
पहला स्तर स्कूल, दूसरा स्टेट और तीसरा लेवल नेशनल कैम्प होता है। हर कक्षा के टॉप 3 रैंकर्स को नेशनल विनर्स घोषित किया जाता है। इस वर्ष नेशनल कैम्प इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वाराणसी (आईआईटी-बीएचयू) द्वारा आयोजित किया गया।