जोरदार बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 1046 अंक उछल कर 53,838 के स्तर पर

0
294

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त हरे निशान पर जोरदार बढ़त के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स इस समय 1046.31 अंक उछल कर 53,838.54 और निफ़्टी सेंसेक्स 320.35 अंक की तेजी के साथ 16,129.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 773 अंक उछलकर 53,565 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 240 अंक या 1.52 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,050 के स्तर पर खुला। लगभग 1547 शेयरों में तेजी आई है, 257 शेयरों में गिरावट आई है और 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कल भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया और दिनभर जोरदार गिरावट के साथ कारोबार किया। बीएसई का सेंसेक्स 1416 अंक या 2.61 फीसदी टूटकर 52,792 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 431 अंक या 2.65 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 15,809 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को 6.7 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी।