Oppo A57 5G फोन दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

0
253

नई दिल्ली। Oppo A57 5G Smartphone को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन को कंपनी ने अपनी ए सीरीज के अंतर्गत उतारा है। आइए जानते हैं फ़ोन के स्पेसिफिकेशन-

Oppo A57 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: फोन में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट मिलता है और इसमें 6.56 इंच की एचडी प्लस (720×1612 पिक्सल) डिस्प्ले है। बता दें कि फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलरओएस 12.1 पर काम करता है।

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

कैमरा सेंसर:फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, साथ में 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिेंट सेंसर स्थित है।

दमदार बैटरी: 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।