Yamaha MT-15 बाइक नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

0
183

चेन्नैई । इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी धांसू बाइक एमटी 15 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें रिफ्रेश डिजाइन के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। अपनी ब्रैंड स्ट्रैटजी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत नई खूबियों के साथ पेश MT-15 Version 2.0 की कीमत 1,59,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई एमटी 15 में शानदार हैंडलिंग, बेहतरीन ऐक्सेलरेशन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल रहे हैं।

लुक और फीचर्स :नेकेड स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट की 2022 यामाहा एमटी-15 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट, 282 एमएम (फ्रंट) व 220 एमएम (रियर) डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसी पहले की सभी खूबियां भी मौजूद रहेंगी। MT-15 version 2.0 को ढेर सारे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनमें स्यान स्टॉर्म (नया), रेसिंग ब्लू (नया), आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक शामिल हैं। इन रंगों के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के सेट इसकी अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी कैरेक्टर को और भी मजबूत बनाते हैं।

MT-15 Version 2.0 में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व और वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ 155 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इस बाइक में बेहतरीन शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें हल्के एक्चुएशन के लिए असिस्ट और स्लिप क्लच दिया गया है। नई एमटी-15 में 10,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पीक पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है।

डिजिटल एलसीडी क्लस्टर: 2022 यामाहा एमटी-15 में नए डिजाइन वाला व पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी क्लस्टर है, जो कस्टमाइज किया जा सकने वाला एनिमेटेड टेक्स्ट (इग्निशन ऑन होने पर) डिस्प्ले करता है। साथ ही गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर भी डिस्प्ले होता है। ब्लूटूथ से जुड़ने वाले वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ आपके स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिखाई देता है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, किसी तरह की खामी, रेव डैशबोर्ड और रैंकिंग भी दिखाता है।