छोटी और मझौली कंपनियों के स्टॉक्स ने एक हफ्ते में दिया 40% से अधिक रिटर्न

0
353

मुंबई। बीते सप्ताह सेंसेक्स 170.69 अंक की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 59447.18 और निफ्टी 126.85 अंक चढ़कर 17797.30 अंक पर रहा। इस दौरान दिग्गज कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 859.8 अंक उछलकर 25303.39 अंक और स्मॉलकैप 1066.38 अंक की छलांग लगाकर 29765.79 अंक पर पहुंच गया। इनमें कुछ स्टॉक्स ने एक हफ्ते में ही 40 फीसद से अधिक रिटर्न दिए।

पिछले एक हफ्ते में Swan Energy ने 40.28 फीसद तक रिटर्न दिया। स्वान एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 268.85 रुपये पर बंद हुए। एक हफ्ते में इसका हाई 291 और लो 190.35 रुपये रहा।

वहीं, अपने निवेशकों को छप्पर फाड़ रिटर्न देने में Nupur Recyclers Ltd. भी पीछे नहीं रही। इस कंपनी के शेयरों ने एक हफ्ते में ही अपने निवेशकों को 40.01 फीसद का तगड़ा मुनाफा कमवाया। शुक्रवार को यह स्टॉक 224.50 रुपये पर बंद हुआ। यह हफ्ते का इसका उच्चतम स्तर था और सबसे कम कीमत 156.90 रुपये रही।

हफ्ते भर में ही अपने निवेशकों की झोली भरने वाले स्टॉक में एक और नाम है Delta Manufacturing का। शुक्रवार को यह स्टॉक हफ्ते के उच्चतम स्तर 98.15 पर बंद हुआ। इसका एक हफ्ते में लो 67.55 रुपये है। एक हफ्ते में इसने 39.91 फीसद का रिटर्न दिया है।

मालामाल करने वाली चौथी कंपनी है Orchid Pharma. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में अपने निवेशकों को 39.71 फीसद का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को 418.35 रुपये पर यह बंद हुआ और सप्ताह में 419.35 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचा। इसका हफ्ते का लो 296 रुपये रहा।

इस लिस्ट में पांचवां स्टॉक Uniinfo Telecom Services है। कंपनी के शेयरों ने एक हफ्ते में 39.57 फीसद का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 32.45 रुपये के उच्च स्तर (एक हफ्ता)पर बंद हुआ। इसका हफ्ते का लो 22.10 रुपये रहा।

अगर लार्ज कैप स्टॉक की बात करें तो एक हफ्ते में यस बैंक ने 23.72 फीसद, अडानी ग्रीन ने 19.37 फीसद, बजाज होल्डिंग्स ने 15.12 फीसद, टाटा पावर ने 13.30 फीसद और सीजी पावर ने 12.72 फीसद का रिटर्न दिया है।

मिड कैप में स्वान एनर्जी के अलावा श्रीरेणुका शुगर ने 36.86 फीसद, सुजलॉन एनर्जी ने 26.46 फीसद, भारत डायनामिक्स ने 25.95 फीसद, तेजस नेटवर्क ने 25.15 फीसद का रिटरन् दिया है।

अगर बीते हफ्ते पेनी स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो बीएजी फिल्मस 37.93 फीसद की उछाल के साथ 8 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, Kaushalya Infra ने 36.49 फीसद की छलांग लगाते हुए 5.05 रुपये पर बंद हुआ।जबकि, एक हफ्ते में TCI Finance ने 36.21 फीसद की उछाल दर्ज किया।