राजस्थान में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के पार, देश में सबसे महंगा श्रीगंगानगर में

0
291

नई दिल्ली/कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल का दाम (Crude Oil Price) 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाने के बावजूद भारतीय बाजार (Indian market) में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। राजस्थान में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के पार पहुंच गया है, जो देश में सबसे ज्यादा महंगा है।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। इस तरह 13 दिनों में 11वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये और डीजल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 87 पैसे महंगा होकर 120.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81 पैसे उछल कर 103.23 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसी तरह कोटा में 88 पैसे बढ़कर 115.3 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81 पैसे महंगा होकर 98.38 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। राजस्थान में 13 दिन में पेट्रोल 8.62 रुपये और डीजल 8.03 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

पेट्रोल 10 किस्तों में 8.00 रुपये प्रति लीटर महंगा
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का ताजा सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। पेट्रोल की कीमत में 11 किस्तों में क्रमशः 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80 और 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह पेट्रोल की कीमत में 10 किस्तों में 8.00 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली103.4194.67
मुंबई118.41102.64
चेन्नई108.9699.04
कोलकाता113.0397.42
भोपाल115.9699.10
श्रीगंगानगर 120.65103.23
कोटा115.30 98.38