लोकसभा अध्यक्ष ने किया मुकुंदरा विहार में बन रहे इस्काॅन मंदिर का भूमिपूजन
कोटा। नवसंवत्सर के पावन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को मुकुंदरा विहार में बन रहे हरे कृष्ण मंदिर का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर हमारे धर्म, संस्कृति और आस्था के परिचायक हैं। इस्काॅन का यह मंदिर क्षेत्र की जनता की ईश्वर में आस्था को और मजबूत करेगा।
भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद का स्मरण करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि आज का यह दिन सम्पूर्ण हाड़ौती के लिए आध्यात्मिकता और संस्कृति के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। कोटा में चैतन्य महाप्रभु के आशीर्वाद से भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह मंदिर धर्म, आस्था और विश्वास का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।
उन्होंने कहा कि आज देश भर के हजारों विद्यार्थी कोटा में अध्ययन के लिए आते हैं। यह मंदिर युवा विद्यार्थियों को भगवत गीता से जोड़कर उन्हें अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा देगा। यह उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का पथ प्रदर्शित करते हुए उन्हें जीवन जीने की कला भी सिखाएगा।
उन्होंने कहा कि धर्म पर आस्था रखने वाला व्यक्ति सत्य के मार्ग पर चलता है। सत्य के मार्ग पर चलने वाला सबके लिए खुशी का आग्रह रखता है। यही भारत की संस्कृति है और इस्काॅन के देश और विदेश में बने सभी मंदिर इसी संस्कृति से लोगों का नया परिचय करवा रहे हैं।
कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, एलेन करियर इंस्टीट्यूटी के प्रबंध निदेशक गोविंद माहेश्वरी, सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।