राजस्थान में पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 82 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ

0
241

नई दिल्ली/कोटा। पेट्रोलियम कंपनियों ने राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम गुरुवार को 88-82 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इजाफे के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 118.9 रुपये और डीजल 82 पैसे तेज होकर 101.6 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 113.54 रुपये और डीजल 82 पैसे तेज होकर 96.75 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 82 पैसे बढ़कर 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम (Diesel Price) 82 पैसे बढ़कर 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

30 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। इस तरह पिछले दस दिनों में आठ बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये और डीजल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान में पिछले दस दिन में पेट्रोल 6.87 रुपये और डीजल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। जो देश में सबसे ज्यादा है।

22 मार्च से बढ़ना शुरू हुईं कीमतें
दिल्ली में 22 मार्च 2022 से पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuel) में दाम वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ। तब से अब तक सिर्फ एक दिन छोड़ कर शेष आठ दिन दाम बढ़े। पेट्रोल की कीमत में आठ किस्तों में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं 8 किस्तों में ही डीजल 5.60 रुपये महंगा हो गया है।