देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में, दाम बढ़कर पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर हुए

0
151

नई दिल्ली/कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) एक बार फिर से चढ़ रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) की वजह से कच्चे तेल की सप्लाई पर भारी असर पड़ा है। इस बीच अपने यहां पेट्रोल और डीजल के दाम (Price of Petrol Diesel) में आज लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई। बीते 22 मार्च से जो दोनों ईंधनों के दाम बढ़ रहे हैं, तब से सिर्फ एक दिन छोड़ कर पांच दिन दाम बढ़ाए गए हैं। वैट की दर अधिक होने से राजस्थान में पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर हुआ, जो देश में सबसे महंगा है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल आज 55 पैसे बढ़कर 115.93 रुपये और डीजल 56 पैसे महंगा होकर 98.89 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 55 पैसे बढ़कर 110.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 56 पैसे महंगा होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया। राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से यहां के उपभोक्ताओं की जेब कट रही है। राजस्थान में पांच दिन में पेट्रोल 3.90 रुपए और डीजल 3.69 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल 99 रुपये के पार
सरकारी तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने आज यानी रविवार को भी कीमतों में बढ़ोतरी की। आज पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जहां 50 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल (Diesel Price) भी 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर बुधवार को पेट्रोल की कीमत जहां 99.16 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 90.75 रुपये पर चला गया।

पांच दिन में ही 3.90 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
पिछले साल नवंबर से इस साल 21 मार्च तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। इस बीच उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव का कार्यक्रम चला। इन राज्यों में चुनाव खत्म होते ही 22 मार्च 2022 से पेट्रोलियम ईंधनों में दाम वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ। तब से सिर्फ एक दिन छोड़ कर शेष पांच दिन दाम बढ़े। इस तरह से पांच दिनों में ही पेट्रोल 3.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।

पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली99.1590.46
मुंबई113.8698.11
चेन्नई104.8894.98
कोलकाता108.5193.55
भोपाल111.2494.71
श्रीगंगानगर115.93 98.89
कोटा110.5794.04