सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में, दाम 114.67 रुपये लीटर पर पहुंचे

0
133

नई दिल्ली/कोटा। सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है। गुरुवार को 88 पैसे की बढोत्तरी के बाद दाम 114.67 रुपये लीटर पर जा पहुंचे। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 114.67 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। इसी तरह डीजल 82 पैसे बढ़कर 97.66 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 88 पैसे तेज होकर 109.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82 पैसे उछल कर 92.66 रुपये प्रति लीटर हो गया।

मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। देश में दिवाली यानी चार नवंबर के बाद पहली बार 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ था। 22 मार्च और 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।

अभी कितनी बढ़ सकती है कीमत
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर से मार्च के बीच आईओसी को एक से 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल को प्रत्येक को 55 से 65 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 120 डॉलर के आसपास है। जानकारों के मुताबिक डीजल की कीमत में 13.1 रुपये से 24.9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है। इसी तरह पेट्रोल की कीमत में 10.60 रुपये से 22.30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली97.8189.07
मुंबई112.5196.70
चेन्नई103.6793.71
कोलकाता107.1892.22
भोपाल109.8593.35
श्रीगंगानगर114.6797.66
कोटा109.1492.66