नई दिल्ली। स्मार्टफोन कम्पनी Oppo ने Oppo K10 स्मार्टफोन और Oppo Enco Air 2 इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को 5000mAh बैटरी, Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश गया है। Oppo Enco Air 2 इयरबड्स एंट्री लेवल वायरलेस इयरबड्स है। जिसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।
कीमत और ऑफर्स: Oppo K10 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,9990 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। इसकी बिक्री 29 मार्च की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Oppo Enco Air 2.0 इयरबड्स की कीम 2,499 रुपये है। फोन को एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर में SBI बैंक कार्ड पर 2000 रुपये की छूट पर खरीद पाएंगे। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। फोन को तीन माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन्स: Oppo K10 स्मार्टफोन 6.59 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजॉल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। फोन को ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन को ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh बैटरी दी गई है। Oppo K10 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोटोग्रॉफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। जबकि दो अन्य 2 मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं।