ई-मोपेड Exito Solo लॉन्च, चलाने का खर्च 25 पैसे/किमी, जानें कीमत

0
152

नई दिल्ली। ई-मोबिलिटी कंपनी नाहक मोटर्स ने 100 फीसदी भारत में निर्मित ई-मोपेड Exito Solo लॉन्च किया है। कंपनी ने इस ई-मोपेड की कीमत 85,999 रुपये रखी है। डेली कम्यूट के साथ आप इसके जरिए माल की ढुलाई भी कर सकते हैं। कंपनी इसे देश भर में अपने शोरूमों पर उपलब्ध कराएगी। फिलहाल इसे कंपनी की वेबसाईट पर ऑनलाईन भी बुक कर सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि इसे चलाने की लागत मात्र 25 पैसा प्रति किलोमीटर पड़ती है। नाहक मोटर्स अप्रैल 2022 से इसकी डिलीवरी शुरू करेगा। नाहक मोटर्स की ओर से पेश किया गया Exito Solo गांवों एवं शहरों में हर तरह की सड़कों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस ई-मोपेड के जरिए 150 किलोग्राम तक वज़न ले जाया जा सकता है। इसकी 48 v 30 AH बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर तक चलती है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं और इसके चार्जर को घर के नियमित पावर सॉकेट में भी प्लग किया जा सकता है।