POCO M4 Pro 4G स्मार्टफोन सिर्फ 1000 में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

0
139

नई दिल्ली। स्मार्टफोन Poco M4 Pro 4G की सेल शुरू हो चुकी है। ये फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस फोन की लगभग 1000 रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

दरअसल पोको ने 28 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) में अपना डेब्यू किया था और कंपनी ने इसी दिन इसे भारत में भी लॉन्च किया था। पोको का ये लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन मीडियाटेक G96 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक RAM के साथ जोड़ा गया है। भारत में इसे तीन अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है, जिससे वे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन चुन सकते हैं। चलिए फटाफट देखते हैं अलग-अलग कीमत और ऑफर…

भारत में फोन की कीमत
Poco M4 Pro के बेस 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपए और टॉप-एंड 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर फोन कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

फोन पर बंपर ऑफर
ऑफर की बात करें तो, फ्लिपकार्ट पर फोन ₹1000 HDFC बैंक क्रेडिट, क्रेडिट EMI और डेबिट कार्ड Non-EMI ट्रांजेक्शन के साथ इंस्टैंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक और ₹624/माह की शुरुआती EMI पर उपलब्ध है। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता….

दरअसल, फोन के 6GB+64GB वेरिएंट पर 13,950 रुपए तक, 6GB+128GB वेरिएंट पर 14,800 रुपएतक और 8GB+128GB वेरिएंट पर 14,800 रुपए तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यानी पुराने फोन पर पुरे एक्सचेंज बोनस की राशि मिल जाए, तो 6GB+64GB वेरिएंट को मात्र 1,049 रुपए, 6GB+128GB वेरिएंट को मात्र 1,699 रुपए और 8GB+128GB वेरिएंट को मात्र 3,199 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Poco M4 Pro 4G के फीचर्स
4G मॉडल में 6.43 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1000 की निट्स ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट है। फोन मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें भी डायनैमिक रैम फीचर है, जिससे रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP लेंस है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।