BMW ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार, 7.3 सेकेंड में भरेगी100 km/h की रफ्तार

0
201

नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारत में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मिनी 3-डोर कूपर एसई को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 47.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। भारत में ये ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कार मात्र 9 डीलरशिपों पर उपलब्ध होगी, जहां से आप इसे खरीद सकते हैं। मिनी इंडिया मार्च 2022 से प्री-लॉन्च ग्राहकों को कारों की डिलीवरी करेगी। इसके अगले चरण की डिलीवरी के लिए बुकिंग मार्च 2022 से शुरू होगी। आइए इस कार की रेंज, मोटर और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार का मोटर 184 hp/135 kW और 270 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये इलेक्ट्रिक मिनी 7.3 सेकंड में 0 से100 किमी. की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इसमें आपको 32.6 kWh की बैटरी क्षमता मिलती है।

कार की रेंज:हम अगर इसके ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 270 किमी. तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

फीचर्स: इस मॉडल में आपको वायरलेस चार्जिंग, एन्हांस्ड ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, रन-फ्लैट टायर और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने मॉडल लॉन्च करते हुए कहा कि देश में दस साल, मिनी इंडिया को कॉम्पैक्ट प्रीमियम सेगमेंट में पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार लाने पर गर्व है। हमारी ‘डिजिटल फर्स्ट’ रणनीति के अनुरूप, यह मिनी ऑनलाइन पर बुकिंग के लिए विशेष रूप से उपलब्ध पहला सीरीज मॉडल भी है।

उन्होंने कहा कि मिनी 3-डोर कूपर एसई मिनी की आविष्कारशील भावना और प्रतिष्ठित डिजाइन को तत्काल टोक़, शून्य उत्सर्जन और गुरुत्वाकर्षण के कम केंद्र के साथ जोड़ती है, जो इसकी पौराणिक गो-कार्ट भावना को बढ़ाती है। पावा ने कहा कि मिनी 3-डोर कूपर एसई को चलाने के लिए रचनात्मक व्यक्तियों और ट्रेंडसेटर को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।