Vivo X70 Pro के दामों में पहली बार बड़ी कटौती, सस्ते में खरीदने का मौका

0
219

नई दिल्ली। Vivo X70 Pro पर जबरदस्त कटौती की गई है। यह ऑफर Flipkart पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ एक्सचेंज ऑफर समेत, फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप एक दमदार और लेटेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Vivo X70 Pro पर मिल रहे ऑफर की जानकारी दे रहे हैं।

ऑफर्स और कीमत: इसकी कीमत 54,999 रुपये है। इस पर 9 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 49,990 रुपये रह जाती है। वहीं, SBI और ICICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 4,000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। साथ ही 15,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपको पुराना फोन एक्सचेंज कर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन आपको 34,490 रुपये में मिल जाता है। फोन को आप No cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको न्यूनतम हर महीने 4,166 रुपये देने होंगे। वहीं, स्टैंडर्ड EMI के तहत फोन को न्यूनतम हर महीने 1,733 रुपये देने होंगे।

Vivo X70 Pro के फीचर्स: इसमें 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर50MP का है। दूसरा 12MP का है। तीसरा 12MP का और चौथा 8MP का है फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में 4450mAh की बैटरी दी गई है। फोन के फीचर्स एकदम दमदार हैं। आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इस ऑफर पर नजर डाल सकते हैं।