कोटा में स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से खुलेगा पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र

0
325

नई दिल्ली/कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी को एक और सौगात मिलने जा रही है। विदेश मंत्रालय ने कोटा में पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। केंद्र की सेवा जल्द से जल्द मिल सकें इसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं भी तेजी से पूरी की जा रही हैं।

गत वर्ष 26 जुलाई को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से उनके कार्यालय में भेंट की थी। इस दौरान स्पीकर बिरला ने कोटा में पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता जताई थी। विदेश मंत्री जयशंकर ने आश्वस्त किया था कि वे इस पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे। अब विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जयपुर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को कोटा में पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रारंभ किए जाने के निर्णय की जानकारी देकर आवश्यक औपचारिकताएं अतिशीघ्र पूरी करने को कहा है।

समय कम लगेगा, तत्काल पासपोर्ट भी बनेगा
कोटा में वर्तमान में नयापुरा स्थित प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित है। इसके पूर्ण पासपोर्ट केंद्र नहीं होने के कारण पासपोर्ट बनने में काफी समय लगता है। यहां तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सुविधा भी नहीं है। तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को जयपुर जाना पड़ता है। भवन पुराना तथा छोटा होने तथा सुविधाएं कम होने के कारण यहां पासपोर्ट के लिए आवेदन करने आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र बनने से पासपोर्ट बनवाने में समय कम लगेगा। तत्काल पासपोर्ट भी कोटा में ही बन सकेंगे। प्रतिदिन लिए जाने वाले आवेदनों की संख्या भी बढ़ेगी।

एक दर्जन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ
कोटा में पूर्ण पासपोर्ट सेवा केंद्र बनने का लाभ कोटा के साथ, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़ डूंगरपुर आदि जिलों के लोगों को भी मिलेगा। जयपुर से दूरी अधिक होने के कारण इन जिलों के लोग कोटा को ही प्राथमिकता देंगे।