कोटा। रेल प्रशासन ने शुक्रवार को कोटा से नागदा व कोटा से झालावाड़ सिटी जाने वाली मेमू ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव किया। 10 जनवरी से कोटा से नागदा की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन सुबह 7 बजकर 30 मिनट की बजाय सुबह 7 बजे रवाना होगी। वहीं कोटा से झालावाड़ सिटी को जाने वाले मेमू ट्रेन सुबह 6 बजकर 50 मिनट के बजाय 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।
कोटा से नागदा: 10 जनवरी से गाड़ी संख्या 06616 कोटा से सुबह 7 बजे रवाना होगी। जो डकनिया तलाव से 7.18 बजे, दाढ़देवी से 7.26 बजे, अलनिया से 7.34 बजे, रावठा रोड़ से 7.45 बजे, दरा से 7.56 बजे, कवलपुरा 8.07 बजे, मोडक से 8.14 बजे, रामगंजमंडी से 8.24 बजे, झालावाड़ रोड 8.34 बजे, धुंआखेड़ी 8.41 बजे, भवानी मंडी 8.51 बजे, कुरलासी से 9.02 बजे, गरोठ 9.11 बजे, शामगढ़ 9.21 बजे, सुवासरा से 9.33 बजे, चौमहला 9.47 बजे, थूरिया से 10.00 बजे, विक्रमगढ़ आलोट से 10.09 बजे, लूनीरिछा 10.20 बजे, महिदपुर 10.30 बजे होते हुए 11 बजकर 5 मिनट पर नागदा पहुंचेगी। वापसी में नागदा कोटा मेमू ट्रेन की समय सारणी यथावत रहेगी।
कोटा से झालावाड़ सिटी: 10 जनवरी से गाड़ी संख्या 05838 ,कोटा से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी। जो डकनिया तलाव 7:00 बजे, दाढ़ देवी 7:08, बजे अलनिया 7:16 बजे, रावठा रोड 7:27 बजे, दरा 7:40 बजे, कंवलपुरा 7:50 बजे, मोड़क 7:57 बजे, रामगंजमंडी 8:10 बजे, जुल्मी 8:25 बजे होते हुए 9 बजकर 15 मिनट पर झालावाड़ सिटी पहुंचेगी वापसी में झालावाड़ सिटी से कोटा की तरफ आने वाली मेमू ट्रेन की समय सारणी यथावत रहेगी।