230KM चलने वाली HyperSport इलेक्ट्रिक सुपरबाइक CES में पेश

0
412

नई दिल्ली। Damon Motors ने कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है। HyperFighter नाम की इस बाइक को कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो (CES) में पेश किया गया है। यह कंपनी की HyperSport इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पर आधारित है। खास बात है कि बाइक में 230 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड भी 270kmph से ज्यादा है।

हाइपरफाइटर इलेक्ट्रिक बाइक को तीन ट्रिम्स- कोलोसस, अनलिमिटेड 20 और अनलिमिटेड 15 में लाया गया है। अनलिमिटेड 15 इसका बेस मॉडल है, जो 197 बीएचपी के साथ आता है जबकि कोलोसस और अनलिमिटेड 20 वेरिएंट 148 बीएचपी जेनरेट करते हैं। तीनों ही वेरिएंट में हाइपरस्पोर्ट के मोनोकोक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। सबसे महंगे कोलोसस वेरिएंट में प्रीमियम व्हील, सिंगल साइडेड स्विंगआर्म, ओहलिन्स सस्पेंशन और ब्रेम्बो ब्रेक दिए गए हैं।

टॉप वेरिएंट HyperFighter Colossus में 20 kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, यह फुल चार्ज में 235 किमी रेंज ऑफर करेगी। इसमें 197 bhp (150 kW) पावर होगी। डेमन मोटर्स के अनुसार, कोलोसस वेरिएंट की टॉप स्पीड 274 किमी प्रति घंटे तक है और यह सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। तीनों मॉडल्स एक CoPilot के साथ आते हैं। यह एक एडवांस 360-डिग्री वार्निंग सिस्टम है, जो चलती वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए रडार, कैमरा और सेंसर का इस्तेमाल करता है। साथ ही आप बाइक के हैंडलबार और विंडस्क्रीन को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं।

कीमत: कीमत की बात करें तो अनलिमिटेड 20 और अनलिमिटेड 15 ट्रिम्स की कीमत क्रमशः 25,000 डॉलर (लगभग 18.60 लाख रुपये) और 19,000 डॉलर (करीब 14.15 लाख रुपये) है। जबकि Colossus वेरिएंट की कीमत 35,000 डॉलर (लगभग 26 लाख रुपये) है।