गिरावट थमी, सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर चढ़कर बंद

0
649

नई दिल्ली। साल की सबसे लंबी गिरावट के बाद गुरुवार को बाजार थोड़ा मजबूत स्थिति में बंद हुआ। बाजार की सुस्त शुरुआत के बाद सेंसेक्स 31,081 तक गिर गया और निफ्टी 9,867 अंकों तक लुढ़का।

हालांकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकवरी कर ली। सेंसेक्स 31,250 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 9,770 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार रिकवरी देखने को मिली।

गुरुवार को मार्केट में गिरावट का असर निफ्टी की मिडकैप कंपनियों के शेयरों पर देखा गया और यह 0.14 प्रतिशत टूट गया। शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, ऑरबिंदो फार्मा, भारती इन्फ्राटेल और डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर कमजोर पड़े थे जबकि टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक्नॉलजीज और ऐक्सिस बैंक के शेयरों ने थोड़ी तेजी पकड़ी।