कोटा। रेल प्रशासन ने कोटा से चलने वाली मेमो ट्रैन की समय सारिणी घोषित कर दी है। सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि 5 जनवरी से कोटा से झालावाड़ के बीच नियमित ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। झालावाड़ से कोटा, कोटा-नागदा तथा कोटा-बीना सेवा 6 जनवरी से अगली सूचना तक प्रारंभ होंगी।
कोटा-बीना: गाड़ी संख्या 06612 बीना से प्रातः 10.40 बजे रवाना होकर शाम 6.50 बजे कोटा आएगी। वापसी में कोटा से प्रातः 8.30 बजे प्रस्थान करेगी।
कोटा-नागदा : गाड़ी संख्या 06616 कोटा से प्रातः 6.00 बजे प्रस्थान करके, डकनिया तलाव से 6.13 बजे, दाढ़ देवी से 6.21 बजे, अलनिया से 6.29 बजे, रावथारोड़ से 6.39 बजे, दरा से 6.50 बजे, कवलपुरा 7.00 बजे, मोडक 7.07 बजे, रामगंजमंडी 7:17 बजे, झालावाड़ रोड 7:27 बजे, धुंआखेड़ी 7.34 बजे, भवानी मंडी 7:45 बजे, कुरलासी से 7.56 बजे, गरोठ 8.07 बजे, शामगढ़ 8.20 बजे, सुवासरा 8.33 बजे चौमहला 8.50 बजे, थूरिया 9.10 बजे, विक्रमगढ़ आलोट 9.20 बजे, लूनीरिछा 9.30 बजे, महिदपुर 9.45 बजे प्रस्थान कर के नागदा प्रातः 10.25 बजे पहुंचेगी।
नागदा–कोटा: इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 06615 नागदा से कोटा आगामी 6 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी। यह मेमू स्पेशल ट्रेन नागदा से दोपहर 2.25 बजे प्रस्थान करके महिदपुर से 2.42 बजे, लूनीरिछा से 2.51 बजे, विक्रमगढ़ आलोट से 3.02 बजे, थूरिया से 3.11 बजे, चौमहला से 3.25 बजे, सुवासरा से 3.40 बजे, शामगढ़ से 3.55 बजे, गरोठ से 4.05 बजे, कुरलासी से 4.14 बजे, भवानी मंडी से 4.27 बजे, धुआं खेड़ी से 4.40 बजे, झालावाड़ सिटी से 4.49 बजे, रामगंज मंडी से 5.00 बजे, मोड़क से 5.10 बजे, कमलपुरा से 5.17 बजे, दरा से 5.30 बजे, रावथारोड से 5.45 बजे, अलनिया से 5.57 बजे, दाढ़ देवी से 6.08 बजे, डकनिया तलाव से 6.20 बजे प्रस्थान करके शाम 7.00 बजे कोटा पहुंचेगी।
कोटा-झालावाड़: कोटा से शाम 7.10 बजे रवाना होगी मेमू रात 9.35 बजे झालावाड़ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06614 कोटा से झालावाड़ 5 जनवरी से अगली सूचना तक शाम 7.10 बजे रवाना होकर, डकनिया तलाव से 7.25 बजे, दाढ़ देवी से 7.34 बजे, अलनिया से 7.43 बजे, रावतारोड़ से 7.54 बजे, दरा से रात्रि 8.06 बजे, कंवलपुरा से 8.16 बजे, मोड़क से 8.25 बजे, रामगंजमंडी से 8.35 बजे, जुल्मी से 8.45 बजे प्रस्थान कर के झालावाड़सिटी रात्रि 9.35 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06613 झालावाड़ सिटी से प्रातः 5.55 बजे प्रस्थान कर जुल्मी से 6.15 बजे, रामगंज मंडी से 6.25 बजे, मोडक से 6.35 बजे, कंवलपुरा से 6.43 बजे, अलनिया से 7.17 बजे, डकनिया तलाव से 7.35 बजे प्रस्थान करके, कोटा प्रातः 8.20 बजे पहुंचेगी।
मेमू ट्रैन का लोकर्पण कल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश 5 जनवरी को सोगरिया स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसी दौरान सोगरिया से बीना, नागदा मेमू ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा। कोटा-झालावाड़ के लिए भी मेमू ट्रेन की सेवा का शुभारंभ होगा। इसके बाद इन सभी मेमू रेलगाड़ियों की नियमित रेल सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी।