उपनगरीय सेटेलाइट स्टेशन सोगरिया का लोकार्पण कल, 7 ट्रेनों का होगा संचालन

0
312

कोटा। कोटा रेल मंडल का पहला उपनगरीय रेलवे स्टेशन सोगरिया बुधवार से शुरू हो जायेगा । यहां से भविष्य में भागलपुर-अजमेर, संतरागाछी-अजमेर, मजार-कोलकाता, शालीमार-उदयपुर, बीकानेर-पुरी, भगत की कोठी-विशाखापट्टनम, अजमेर-जोधपुर ट्रेन गुजरेगी। साथ ही इंजन बदलने में लगने वाले लगभग 20 मिनट का समय बचेगा।

कोटा रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर दूर बना सोगरिया किसी महानगर के रेलवे स्टेशन से कम नहीं है। इस स्टेशन पर ए श्रेणी के स्टेशनों की तरह के मिलने वाली यात्री सुविधाएं विकसित की गई हैं। इसपर 16 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। सोगरिया रेलवे स्टेशन कोटा-रुठियाई, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर रेल मार्ग से जुड़ा है। इसके बाद कोटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम होगा।

सोगरिया रेलवे स्टेशन बनने से पहले इस रूट की सभी ट्रेनें कोटा आती थी। कोटा में उन ट्रेनों का इंजन रिवर्स करना पड़ता था। यानी बदलना पड़ता था। एक ट्रेन का इंजन बदलने में लगभग 20 मिनट का समय लगता था। उन सभी ट्रेनों का इंजन नहीं बदलना पड़ेगा, सोगरिया रेलवे स्टेशन आने के बाद ट्रेन सीधे गुडला हाेते हुए आगे के लिए चली जाएंगी।