नए साल में कोटा को मिलेगी सोगरिया स्टेशन और मेमो की सौगात

0
396

कोटा। नए साल में कोटा के लोगों की मन मांगी मुराद पूरी होने जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 जनवरी 2022 को सोगरिया रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और मेमो ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर रहेंगे। अपने 11 दिवसीय प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

स्पीकर बिरला 26 दिसंबर को श्रीनाथपुरम में आयोजित राजस्थान पेंशनर्स समाज के वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होंगे। लोकसभा अध्यक्ष अपने प्रवास के दौरान 2 जनवरी को यूथ हाॅस्टल का शिलान्यास करेंगे। 5 जनवरी को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश के साथ सोगरिया स्टेशन का लोकार्पण करेंगे तथा मेमो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

बिरला ने कहा कि मेमू ट्रेन के 4 रैक की स्वीकृति रेलवे बोर्ड दे चुकी है। 2 रैक की और स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को कहा है। सोगरिया रेलवे स्टेशन और मेमू ट्रेन को साथ शुरू कर देंगे। ताकि लोगों को मेमू ट्रेन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 16 करोड की लागत से सोगरिया स्टेशन का सौन्दर्यकरण हुआ है।