महंगाई और ओमीक्रोन की चिंता में सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन लुढ़का

0
322

मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। मुद्रास्फीति बढ़ने और कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं।

बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,324.90 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में आईटीसी रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में भी गिरावट रही।

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। इनमें 3.84 प्रतिशत तक की तेजी रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति में वृद्धि और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार नुकसान में रहें।’’

सेंसेक्स 224 पॉइंट्स नीचे 58,059 पर खुला था। इसने दिन में 58.322 का ऊपरी स्तर बनाया और 57,803 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त में रहे जबकि बाकी 14 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में पावरग्रिड, नेस्ले, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक रहे। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में HDFC, इंफोसिस, HCL टेक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व आदि हैं।