एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिजिक्स ओलम्पियाड में एलन स्टूडेंट्स ने जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल

0
338

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठता साबित की है। एलन स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते हैं।

संस्था के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि 14 से 21 नवम्बर तक बोगोटा कोलम्बिया में 14वें इंटरनेशनल एस्ट्रोनोमी व एस्ट्रोफिजिक्स ओलम्पियाड-2021 के फाइनल का आयोजन किया गया। इसके परिणामों में एलन के चहेल सिंह ने गोल्ड मेडल तथा ध्रुव अहलावत ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इसके साथ ही एक अन्य छात्र अभय बेस्त्रापल्ली ने सिल्वर मेडल जीता। अभय अप्रवासी भारतीय परिवार से है और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम में शामिल था। वहीं चहल सिंह व ध्रुव अहलावत ने पांच सदस्यीय टीम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस वर्ष इस प्रतियोगिता का फाइनल वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया।