कोटा। कृषि जिंसों की भारी आवक के कारण आज और कल भामाशाह मंडी बंद रहेगी। भारी आवक के चलते मंडी के बाहर सड़क पर नीलामी करनी पड़ रही है। मंडी में मध्यप्रदेश से भी धान की भारी आवक हो रही है।
बुधवार को करीब 1.40 लाख बोरी धान की नीलामी हुई। इतना ही धान मंडी के बाहर ट्रकों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरा हुआ था। भारी आवक के कारण कतार में खड़े जिंसों से भरे वाहनों को दूसरे दिन भी मंडी में प्रवेश नहीं मिल पा रहा। माल का उठाव करने के लिए मंडी दो दिन के लिए बंद रहेगी।
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि बुधवार को मंडी में कृषि जिंसों की करीब 1 लाख 90 हजार बोरी आवक हुई। इसमें मंडी के अन्दर 1 लाख बोरी व मंडी के बाहर सड़क पर 40 हजार बोरी धान की नीलामी हुई। अन्य कृषि जिंसों की 50 हजार बोरी आवक हुई। मंडी में जगह नहीं होने से बाहर कतार में खड़े वाहनों में करीब 1 लाख 25 हजार बोरी धान की तुलाई होना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व एक दिन में 2 लाख बोरी धान की आवक का रिकार्ड बना था।
36 घंटे में ढाई किमी की दूरी तय
कृषि जिंसों की बम्पर आवक के चलते वाहनों की लम्बी कतार लग रही है। मध्यप्रदेश में ग्वालियर के मुहाना से ट्रक में 30 टन धान लेकर आए चालक कस्तूरी लाल ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 6.00 बजे डीसीएम चौराहा के पास कतार में लगा था। बुधवार दोपहर 3 बजे यानी 36 घंटे बाद दो ढाई किलोमीटर दूर भामाशाह मंडी के गेट के पास पहुंच पाया। आज भी मंडी में प्रवेश नहीं मिला। ऐसे ही अन्य वाहन चालकों की पीड़ा थी।
मध्यप्रदेश से 70 प्रतिशत धान की आवक
मंडी में हो रही धान की आवक में 70 प्रतिशत धान मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आ रहा है। बुधवार को भी मंडी के बाहर एमपी से आए करीब 300 ट्रक धान से भरे हुए कतार में खड़े थे। हाड़ौती से मंडी में 30 प्रतिशत ही धान की आवक हो रही है।
दो दिन बंद रहेगी मंडी
सचिव एमएल जाटव ने बताया कि मंडी में नीलामी स्थलों से माल के उठाव के लिए भामाशाहमंडी 18 व 19 नवम्बर को बंद रहेगी। इस दौरान माल का उठाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर रात 11 बजे से किसान कृषि जिंस लेकर मंडी में आ सकेंगे।