दिसम्बर तक रहेगी आलू-प्याज में तेजी, जानिए क्यों

0
266

कोटा। सरकार की ओर से महंगाई कम करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। पेट्रोल डीजल के दाम घटाने के लिए एक्साइज ड्यूटी कम की गई। खाने के तेल सस्ते करने के लिए भी कस्टम और एक्साइज ड्यूटी घटाई गई। इसी तरह प्याज के दाम बढ़ने लगे तो सरकार ने बफर स्टॉक जारी कर दिया।

इसका भी बाजार में कीमतों पर खास असर नहीं पड़ा। प्याज के भाव रटेल में 40 से 50 रुपये तक पहुंच गए। शहर के कुछ इलाकों में प्याज 100 रुपये का तीन किलो तक भी बिक रहा है। यही हाल आलू का है। आलू जो 15 दिन पहले तक रिटेल में 15 से 20 रुपये था, अभी 25 और 30 रुपये किलो हो गया।

आलू और प्याज के थोक व्यापारियों का कहना है कि बेमौसम बारिश से फसल ख़राब होने से प्याज महंगा हुआ है, लेकिन दिसम्बर में नई फसल आने तक भाव कम होंगे। आलू जनवरी तक सस्ते होंगे, क्योंकि जनवरी में आलू की लोकल फसल आनी शुरू हो जाएगी।