सेंसेक्स 138 अंक उछल कर 60,130 और निफ्टी 17,920 के पार बंद

0
272

मुंबई। शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। 831 अंकों (1.40%) की बढ़त के साथ सेंसेक्स 60,138 पर और निफ्टी 258 पॉइंट्स (1.46%) की बढ़त के साथ 17,929 पर बंद हुआ।। BSE का मार्केट कैप 262 लाख करोड़ रुपए के पार है।

नवंबर के पहले और हफ्ते के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीबन 401 पॉइंट्स बढ़त के साथ 59,577 अंक पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 17,783 पर खुला।

सेंसेक्स ने इस दौरान 60,220 का हाई बनाया जबकि निफ्टी ने 17,954 का हाई बनाया। सेंसेक्स में एयरटेल का शेयर 5% बढ़कर 715 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जबकि बैंकिंग शेयर अच्छी बढ़त पर कारोबार कर रहे थे । इंडसइंड बैंक का शेयर 8% ऊपर 1,230 रुपए पर कारोबार कर रहा था । एचसीएल टेक, टाटा स्टील, डॉ रेड्‌डी जैसे शेयर्स में आज तेजी रही।

बैंकिंग शेयर ऊपर
बैंकिंग शेयर में ICICI बैंक और HDFC बैंक तेजी में रहे। इंडसइंड बैंक 8% ऊपर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी में UPL, महिंद्रा एंड महिंद्रा टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर गिरावट में हैं। जबकि टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।