इंदौर बाजार/ पाम तेल एवं शक्कर के भाव में गिरावट

0
312

इंदौर। खाद्य तेल बाजार में शनिवार को कमजोर मांग से पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट रही। सियागंज किराना बाजार में शक्कर के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में 10 गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन: सरसों (निमाड़ी) 7800 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1430 से 1450, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1310 से 1315, सोयाबीन साल्वेंट 1245 से 1250,पाम तेल 1280 से 1285 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 2050, कपास्या खली देवास 2050, कपास्या खली उज्जैन 2050, कपास्या खली खंडवा 2000, कपास्या खली बुरहानपुर 2000 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2735 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर किराना बाजार : शक्कर 3700 से 3750, शक्कर (एम) 3800 से 3825 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ भेली 3750 से 3800, गुड़ कटोरा 4100 से 4150, गुड़ लड्डू 4300 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 210 से 230 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2650 से 3700 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 159 से 160, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना: साबूदाना 4400 से 5200, पैकिंग में 5600 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1230, मैदा 1260, रवा 1330, चना बेसन 3550 से 3600 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।