Honor 50 और Honor 50 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
276

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपने दो नए डिवाइस Honor 50 और Honor 50 Lite को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है। इन दोनों स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,300mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा ऑनर 50 स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा मिलेगा, जबकि इस फोन के लाइट वर्जन यानी ऑनर 50 लाइट स्मार्टफोन में 64MP का कैमरा दिया गया है।

Honor 50 की स्पेसिफिकेशन
Honor 50 स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड MagicUI 4.2 कस्टम स्कीन पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2340 X 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें DCI-P3 वाइड कलर gamut दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा सेक्शन
कंपनी ने ऑनर 50 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108MP का है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

प्रोसेसर और बैटरी
Honor 50 स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर और 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

Honor 50 Lite के फीचर
Honor 50 Lite स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2376 X 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस के बैक-पैनल में 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिहाज से साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।

प्रोसेसर और बैटरी
Honor 50 Lite के प्रोसेसर की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें Snapdragon 662 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 66W सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,300mAh की बैटरी मिलेगी। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

Honor 50 और Honor 50 Lite की कीमत
Honor 50 8GB + 128GB वेरिएंट, कीमत 529 यूरो (करीब 46,100 रुपये)
Honor 50 8GB + 256GB वेरिएंट, कीमत 599 यूरो (करीब 52,200 रुपये)
HONOR 50 Lite स्मार्टफोन की कीमत 299 यूरो यानी करीब 26,100 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।