दिल्ली सर्राफा/ चांदी हुई सस्ती, सोने में मामूली नरमी

0
393

नई दिल्ली। सोना और चांदी दोनों की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 5 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 287 रुपये की गिरावट के साथ 64,453 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 64,740 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,802 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। मंगलवार को COMEX पर हाजिर सोने की कीमतों में 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 1,802 डॉलर प्रति औंस पर सोने की कीमत कमजोर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, मंगलवार को मजबूत डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतों में दबाव रहा।

सोना वायदा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:39 बजे दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 131 रुपये यानी 0.27 फीसद गिरकर 48069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी वायदा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:40 बजे दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 405 रुपये यानी 0.61 फीसद टूटकर 65734 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।