सेंसेक्स 383 अंक उछल कर 61,350 और निफ्टी 18,260 के पार बंद

0
230

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान निचले स्तर से सेंसेक्स 559 अंक और निफ्टी 169 अंक सुधरा। सेंसेक्स 383 अंक यानी 0.63% की मजबूती के साथ 61,350 अंक पर और निफ्टी 143 अंक यानी 0.79% चढ़कर 18,268 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 60,997 पर और निफ्टी 18,154 के स्तर पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर में खरीदारी और 10 शेयर में बिकवाली देखने को मिली। जिसमें टाटा स्टील के शेयर 3.92%, टाइटन के शेयर 3.20% से ज्यादा, नेस्ले इंडिया के शेयर 2.91% चढ़कर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.92% की गिरावट रही।

कारोबार के दौरान बाजार को रियल्टी, ऑटो और मेटल इंडेक्स का सपोर्ट मिला। NSE पर रियल्टी इंडेक्स 3.62%, ऑटो इंडेक्स 2% और मेटल इंडेक्स 2.66% चढ़कर बंद हुआ। वहीं प्राइवेट बैंक के शेयर्स में हल्की कमजोरी देखने को मिली।

आज निफ्टी ने भी मजबूत शुरुआत दी। निफ्टी 18,154 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 18,310 का ऊपरी स्तर और 18,099 का निचला स्तर छुआ और अंत में 18,268 के स्तर पर बंद हुआ।