जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाली महिला परीक्षार्थियों को करवा चौथ (Karva Chauth) में बड़ा तोहफा दिया है। बोर्ड ने परीक्षा के दिन करवा चौथ को देखते हुये महिला परीक्षार्थियों की एक परीक्षा 24 अक्टूबर की बजाय 23 अक्टूबर को ही कराने का निर्णय लिया है।
धौलपुर-अलवर में परीक्षा 24 अक्टूबर को ही
हालांकि इसमें अलवर और धौलपुर में रहने वाली महिला परीक्षार्थियों को राहत नहीं मिली है। क्योंकि इन जिलों में उस दिन पंचायत चुनाव है, लिहाजा इसी के कारण यहां महिला परीक्षार्थियों की परीक्षा 24 अक्टूबर को ही ली जायेगी। बोर्ड ने एग्जाम को लेकर विस्तृत दिशा- निर्देश पहले ही जारी कर दिये हैं।
15 लाख से ज्यादा कैंडिडेंट्स रजिस्टर्ड
बोर्ड के अनुसार पटवारी परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 5 लाख 2307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। लिहाजा जहां कानून व्यवस्था का खास बंदोबस्त रखने के निर्देश जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं। वहीं महिला कैंडिडेंट्स की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए करवा चौथ पर उन्हें सहूलियत दी है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है, क्योंकि करवा चौथ पर महिलाएं व्रत रखती हैं। ऐसे में परीक्षा देना मुश्किल होता है। इसको देखते हुये बोर्ड ने नियमों में ढिलाई देते हुए महिला परीक्षार्थियों की परीक्षा 23 अक्टूबर को ही कराने फैसला किया है। इससे महिलायें आराम से परीक्षा भी सकेंगी। साथ ही करवा चौथ का पर्व भी मना सकेंगी।
घरों के नजदीक ही रखे गए परीक्षा केंद्र
उल्लेखनीय है कि जहां बोर्ड ने महिला परीक्षार्थियों की परीक्षा 3 अक्टूबर को करना तय कर दिया है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं के परीक्षा केंद्र घरों के समीप आवंटित कर भी उन्हें राहत देने की कोशिश की गई है। इसके अलावा रीट की तरह की पटवारी भर्ती परीक्षा में भी निशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी गई है।
चार चरणों में परीक्षा
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को प्रदेशभर में आयोजित होनी है। लेकिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के गृहजिले सीकर समेत 10 जिलों को संवेदनशील मानते हुये उनमें परीक्षा केन्द्र नहीं रखे गये हैं। हालांकि इन जिलों में परीक्षा ना किए जाने को लेकर कैंडिडेंट्स की ओर से विरोध भी जताया जा रहा है। पटवार भर्ती परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जायेगी।