मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को नए शिखर पर खुले। पहली बार सेंसेक्स 61,088 और निफ्टी 18,272 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 370 पॉइंट चढ़कर 61,100 पर निफ्टी 100 पॉइंट चढ़कर 18,260 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें इन्फोसिस के शेयर 4%, टेक महिंद्रा के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं M&M के शेयर में करीब 1% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
FII और DII डाटा
13 अक्टूबर यानी बुधवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 937.31 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार से 431.72 करोड़ रुपए निकाले।
क्रूड 83 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड का भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। ग्लोबल सप्लाई साइड की चिंता की वजह से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। यूएस में भी अभी इन्वेंट्री नॉर्मल नहीं हुई है। एक साल में क्रूड 80% से ज्यादा महंगा हो चुका है।