राजस्थान में पेट्रोल 117 रुपये और डीजल 108 रुपए प्रति लीटर के पास पहुंचा

0
204

नई दिल्ली/ कोटा । सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल अब नए रिकॉर्ड स्तर 117 और डीजल 108 रुपये प्रति लीटर के पास पहुँच गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104.79 रुपए और डीजल के दाम 93.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। देश के 30 राज्यों में पेट्रोल और 13 राज्यों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 116.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे बढ़कर 107.52 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 36 पैसे तेज होकर 111.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 102.54 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।

इस महीने 14 दिन में पेट्रोल-डीजल 11 बार महंगे हो चुके हैं। इससे पेट्रोल 3.15 और डीजल 3.65 रुपए तक महंगा हो चुका है। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि कच्चे तेल की मांग बढ़ने के कारण इसके दाम 80 डॉलर के पार निकल गए हैं और ये आने वाले दिनों में 90 डॉलर तक जा सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और महंगे हो सकते हैं।

इस साल पेट्रोल 20.47 रुपए तक महंगा हुआ
इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था। अब ये 104.79 और 93.52 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 10 महीने से भी कम समय में पेट्रोल 20.82 और डीजल 19.40 रुपए तक महंगा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली104.7993.52
मुंबई110.75101.40
चेन्नई102.1097.93
कोलकाता105.4396.63
भोपाल113.37102.66
श्रीगंगानगर 116.76 107.52
कोटा111.34 102.54