कोटा में पेट्रोल 110 रुपये, डीजल 101 रुपये प्रति लीटर के रेकॉर्ड स्तर के पार

0
242

नई दिल्ली/कोटा। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। डीजल के दाम में 34 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30 पैसे बढ़े हैं। इसके बाद राजस्थान के कोटा में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के रेकॉर्ड स्तर को पार कर गया है। डीजल भी 101 रुपये के पार जा पहुंचा।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर दाम रिकॉर्ड 115.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल 37 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रिकॉर्ड 106.01 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। कोटा में पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 110.04 रुपये और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 101.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि राजस्थान में वैट के दरें अधिक होने का खमियाजा यहाँ की जनता को भुगतना पड़ रहा है। यहां के उपभोक्ताओं को महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ा रहा है। गहलोत सरकार चाहे तो वैट की दरें घटाकर आम जनता को राहत दे सकती है।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.12रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.23 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.01रुपये लीटर है तो डीजल 96.60 रुपये लीटर है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली103.5492.12
मुंबई109.5499.92
चेन्नई 101.0196.60
कोलकाता104.2395.23
भोपाल112.07101.17
श्रीगंगानगर 115.45 106.01
कोटा110.04 101.03

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।