फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लॉन्च हुई नई फॉर्च्यूनर लीजेंडर, जानिए कीमत

0
431

नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर प्रीमियम एसयूवी Toyota Fortuner का नया फेसलिफ्ट Legender वेरिएंट लॉन्च किया है। नए Legender वेरिएंट को कंपनी ने स्पोर्टी अंदाज में पेश किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ फोर व्हील ड्राइव (4×4) तकनीक से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

स्टैंडर्ड टू-व्हील (4×2) ड्राइव वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 3.72 लाख रुपये ज्यादा है। देश के कुछ शहरों में इस एसयूवी की ऑनरोड कीमत 50 लाख रुपये के आसपास हो गई है। इस एसयूवी में सबसे बड़ा बदलाव इसके फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के तौर पर देखने को मिल रहा है। अब तक Legender वेरिएंट केवल टू-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ ही उपलब्ध थी।

टोयोटा के फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए टेलगेट पर बैजिंग दी गई है इसके अलावा अन्य एक्सटीरियर 4×2 के ही समान है। केबिन भी लगभग टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट जैसा ही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव JBL के 11-स्पीकर और ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 18 इंच के अलॉय, क्वाड-एलईडी हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स, हैंड्स फ्री ओपनिंग के साथ पावर्ड टेलगेट, 8.0-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

जहां तक सेफ्टी की बात है तो इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल स्टार्ट एसिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने 2.8 लीटर की क्षमता का टर्बो-डीजल इंजन दिया है जो कि 204hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।