कोटा। एचसीएल (HCL) ने घोषणा की है कि भारत के प्रीमियर क्रिटिकल रीज़निंग प्लेटफाॅर्म, एचसीएल जिग्साॅ (HCL JIGSAW) के दूसरे संस्करण (2nd Edition) के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। एचसीएल जिग्साॅ में नई शिक्षा नीति में प्रारूपित, क्रिटिकल थिंकिंग पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसकी शुरुआत व विकास बहुचरणीय मूल्यांकन प्रक्रिया द्वारा भारत में समस्याओं के सर्वश्रेष्ठ समाधानकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए किया गया है। एचसीएल जिग्साॅ कक्षा 6 से कक्षा 9 के बीच के स्कूली विद्यार्थियों का आंकलन शोध, क्रिटिकल थिंकिंग व संचार के आधार पर करता है।
यह प्रतियोगिता पहला संस्करण पूरा होने के बाद प्रस्तुत की गई है। इच्छुक विद्यार्थी या स्कूल 26 नवंबर तक वेबसाइट पर जाकर इस भारतव्यापी प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में पंजीकरण करा सकते हैं। यह प्रतियोगिता तीन वर्चुअल राउंड्स में होगी। पहला क्वालिफायर राउंड 03 से 8 दिसंबर के बीच, सेमीफाईनल 18 दिसंबर को और फाईनल राउंड 19 दिसंबर को आयोजित होगा। एचसीएल जिग्साॅ 2.0 के विजेताओं को एक लाख रुपये के पुरस्कार व गैजेट्स मिलेंगे और उन्हें एचसीएल की इंजीनियरिंग व इनोवेशन लैब्स में अध्ययन करने का अवसर भी मिलेगा।
इस अभियान के बारे में सुंदर महालिंगम, प्रेसिडेंट स्ट्रेट्जी, एचसीएल काॅर्पोरेशन ने कहा, ‘‘एचसीएल जिग्साॅ के दूसरे संस्करण के साथ वापसी करके उत्साहित हैं। पहले राउंड में स्कूलों व विद्यार्थियों से बहुत उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली थी। क्रिटिकल थिंकिंग का विकास तेजी से विकसित होती दुनिया में विद्यार्थियों के लिए बहुत आवश्यक है। उनके इस सफर में टीचर्स व स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एचसीएल जिग्साॅ विद्यार्थियों के उन परिस्थितियों का कौशल देने के लिए डिज़ाईन किया गया है, जिनमें प्राॅब्लम साॅल्विंग एवं क्रिटिकल थिंकिंग की जरूरत होती है।