Mahindra XUV700 के दो नए हाई स्पेसिफिकेशन वेरियंट लॉन्च

0
249

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) के दो नए हाई स्पेसिफिकेशन वैरिएंट्स को पेश कर दिया है। बता दें कि XUV700 के पहले से ही 17 वैरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो रही है।

कंपनी ने अब इसके टॉप स्पेसिफिकेशन AX7 Luxury डीजल ट्रिम का नया मैनुअल और AWD के साथ ऑटोमैटिक वैरिएंट पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की भारी मांग के कारण इन दो वैरिएंट्स को शामिल किया गया है। नए मैनुअल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है।