Xiaomi Civi स्मार्टफोन भारत में नहीं होगा लॉन्च, जानिए क्यों

0
325

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में CIVI स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था। अब कंपनी की ओर से पुष्टि कर दी गई है कि इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि Xiaomi Civi स्मार्टफोन अपने घरेलू बाजार में ही उपलब्ध रहेगा। लेकिन अब भी कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को अलग नाम से ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। बता दें कि यह जानकारी Android Authority एक रिपोर्ट से मिली है।

Xiaomi Civi की स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Civi स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर, 12GB LPDDR4x रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

कंपनी ने शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Xiaomi Civi स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें मेन लेंस 64MP का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें अन्य सेंसर के तौर पर 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी
Xiaomi Civi स्मार्टफोन में 5G, dual-SIM, 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और GLONASS जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिहाज से फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा Xiaomi Civi में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi Civi की कीमत
Xiaomi Civi स्मार्टफोन 8GB + 128GB स्टोरेज, 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश : 2,599 चीनी युआन (करीब 29,630 रुपये), 2,799 चीनी युआन (करीब 31,914 रुपये) और 3,199 चीनी युआन (करीब 36,480 रुपये) है। इस डिवाइस को ब्लैक, ब्लू और पीच कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।